~!~ Welcome To "Freedom Of Thoughts" ~!~

Hi, My name is Puneet Swarnkar. I am a Software Engineer by profession. This blog has been created by me. If you want to get in touch with me w.r.t any of the post, mail me at puneetswarnkar@gmail.com or leave the comments against the post.

Have a pleasurable reading. :)

Tuesday, July 6, 2010

वर्षा --- "बूंदों मैं जीवन " - A Poem


~~ वर्षा ~~


ये कविता मैं वर्षा ऋतू के शुरुआत पर लिख रहा हूँ|  वर्षा के आगमन पर क्या समा होता हैं, मैंने इस कविता मैं यही दर्शाने की कोशिश की हैं |






आज फिर वो समय आया हैं,
बादलों  पर काला रंग छाया हैं |
धरती की यही पुकार हैं,
हें मेघ आज तुम बरसों,
बस यही एक आस हैं|

वर्षा की बूंदों से भारी ये बादल,
अभी बरस जायेंगे,
और साथ ही पूरी धरती,
को हरी भरी कर जायेंगे |

सुखी नदियों मैं पानी फिर बहेगा,
प्यासे जानवरों मैं एक नया जोश जागेगा |
गर्मी से सबको मिलेगी राहत,
पक्षी, फूलों मैं फिर होगी खिलखिलाहट |

छोटे, बड़े सभी इस 
मौके का आनंद उठाएंगे,
वर्षा के बरसने की मस्ती 
मैं सब खो जायेंगे |

रिमझिम रिमझिम वर्षा आई,
अपने संग उमीदें लायी,
वर्षा की इन बूंदों मैं,
बस्ता हैं जीवन सारा,
इन्ही बूंदों से हो जाता हैं,
सबका जीवन प्यारा |

~~~~~~